एक ऐसी जगह जहां समुद्र सिर्फ आपके लिए 4-5 किमी पीछे हट जाता है |

SWARN BOOK

यात्रा प्रेमी हमेशा नई – नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहते है। वे ऐसी जगहों की यात्राएं करना पसंद करते है जो कुछ हट के हो, जो लोगों की पहुंच से दूर हो, जो खूबसूरत होने के साथ साथ पॉकेट फ्रेंडली भी हो।

आज आपको बताने जा रहे है ऐसे ही एक ऑफ बीट डेस्टिनेशन की जो आपको जरूर पसंद आयेगा और जहां आप इस लेख को पढ़ने के बाद तुरन्त चले भी जाएंगे।

दोस्तों वो जगह है ओडिशा के बालासोर जिले में छुपा हुआ चमत्कारी और अतुलनीय डुबलागडी बीच। जहां की सुंदर रेतीले किनारों के बारे बहुत कम ही लोगों को पता है। वहां जाने के लिए आपके पॉकेट पर भी ज्यादा असर नहीं होगा और ना ही ज्यादा दूर है। बस अब देर ना करें और तुरंत पहुंच जाए डुबलागडी की खूबसूरत वादियों में।

आप सोच रहे होंगे कि भारत में तो बहुत सारे बीच हैं पर आखिर यहां क्या बात है कि जाना ही चाहिए। अरे बताते है, पर उससे पहले आप को ये बता दे कि यह बीच उनके लिए किसी जन्नत से कम नहीं होगा जो सुकून की तलाश में हैं।

पांच बातें जो आपको डुबलागडी की बीच में मिलेगी।

1) समुद्र खुद मीलों दूर पीछे हट जाता है।
2) शांत और भीड़ भाड़ से दूर
3) बर्ड वाचिंग
4) जन्नत का दीदार
5) पॉकेट फ्रेंडली

अब इतना कुछ जानने के बाद तो आपने अपना बैग पैक कर ही लिया है। तो आपको बताते है कि जाना कैसे है –

1) अगर आपको रोड ट्रिप पसंद है तो सबसे पहले आपको जमशेदपुर आना होगा । फिर वहां से 4 से 4.5 घंटे की दूरी तय कर आप पहुंच सकते है। जमशेदपुर से एन एच 18 होते हुए एन एच 16 में जाए। उसके बाद आप बालासोर पहुंच जाएंगे। फिर आपको बालारामगडी जाना होगा और फिर पहुंच जाएंगे डुबलागडी।
आप खड़कपुर से भी आसानी से आपकी बाइक या कार से पहुंच सकते है। वहां से मात्र 40 – 45 किमी की यात्रा कर तुरंत पहुंच जाएंगे। खड़कपुर से एन एच 16, फिर बालासोर होते हुए बागड़ा पहुंच जाइए। उसके बाद डुबलागडी पहुंचने में  बस कुछ समय ही लगेगा।

2) ट्रेन से बालासोर रेलवे स्टेशन तक पहुंचे फिर वहां से टैक्सी या लोकल ऑटो से डुबलागडी बीच तक पहुंच सकते है। स्टेशन से मात्र 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर यह बीच स्थित है।

अब बात करते है वहां रहने की तो बीच के पास ऐसे रिसॉर्ट है जो बहुत ही कम कीमत पर आपको रहने और खाने की सुविधा दे देते है। वहां एक खूबसूरत “कैंप विद केयर” रिसॉर्ट है जो आपको 1100 से 2200 रुपए के बीच ए सी तथा नॉन ए सी रूम की सुविधा दे देगी। जिसमें सबसे अच्छी बात है कि इस मूल्य में आपको तीन वक्त का स्वादिष्ट खाना भी मिलेगा। तो दोस्तों हुई ना सोने पर सुहागा। यहां आपको टेंट भी मिल जाएंगे। अच्छा खासा जगह भी है जहां आप जन्मदिन की पार्टी, बैचलर पार्टी कर सकते है और तो और किसी अपने खास के लिए स्पेशल थीम पार्टी भी आयोजित कर सकते है। वहां के कर्मचारी भी बहुत फ्रेंडली और सहयोगी हैं।

अब आप देर ना करें और तुरंत इस डुबलागडी बीच का प्लान करें। हां, जब आप जाए तो कैमरा जरूर लेकर जाए, क्योंकि ये जगह इतनी ही सुंदर है कि हर एक जगह आपको फोटोजेनिक लगेगी।

जब आप जाए तो आपके अनुभव को हमसे जरूर साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *