पांच ऐसे विषय जो आपको पढ़ाई के साथ नौकरी भी देगी।
कन्फ्यूजन वैसे तो बहुत छोटा सा शब्द है पर इसमें गहराई बहुत है। अगर कोई इंसान इसमें डूब जाए तो निकलने में बहुत समय लगता है या फिर इंसान डूबते जाता है और कही खो जाता है। अगर बात कैरियर की हो तो छोटा सा दिखने वाला शब्द बहुत परेशान करता है और हमारे सपनों को कही खो देता है। कैरियर में सही मार्गदर्शन बहुत जरूरी है साथ ही सही समय पर चुनाव भी।
बारहवीं के बाद का जो कन्फ्यूजन है वाकई में काफी उलझाने वाला होता है। विद्यार्थी उस स्टेज में तब होते है जब उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है और सही मार्गदर्शन और कैरियर की सटीक जानकारी नहीं मिलती है तो भविष्य अंधकारमय भी हो सकता है।
आप को इस लेख से परेशान करने नहीं आए है पर इस लेख के जरिए आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर करने आए है। बारहवीं के बाद हमेशा विद्यार्थी और परिवार के सदस्य सोचते है कि कौन से विषय का चुनाव करें जिससे भविष्य सोने सा चमक उठेगा।
बारहवीं के बाद आपको वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करनी चाहिए जो आपके लिए संभावनाओं का असीम द्वार खोलती है। इस लेख के द्वारा आपको टॉप 5 वोकेशनल विषयों की जानकारी देते है जो आपको करनी ही चाहिए। ये विषय आपको जॉब भी देगी साथ ही समाज में एक नई पहचान भी देगी।
1) बैचलर इन मास कम्युनिकेशन
2) बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
3) बैचलर इन कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
4) बैचलर इन बायोटेक्नोलॉजी
5) बैचलर इन फ़ैशन टेक्नोलॉजी
आज नई शिक्षा नीति में भी वोकेशनल कोर्स को प्रमुखता से शामिल किया गया है क्योंकि सभी चाहते है कि युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी करें या फिर स्टार्ट अप करे। इन विषयों की पढ़ाई सभी राज्यों में होती है। इस विषयों में नामांकन लेने के बाद आपको पढ़ाई के दौरान ही नौकरी के अवसर मिलते जाएंगे।
अगर आप अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहते है तो आज ही इन विषयों में नामांकन ले और सपनों की ऊंची उड़ान भरे