बारिश के मौसम का परफेक्ट डेस्टिनेशन
आप कल्पना कीजिए कि जोरदार बारिश हो रही है और आप पहाड़ों के ऊपर बने खूबसूरत से होमस्टे में गरमा गर्म चाय पी रहे है। सामने धुंध ही धुंध है और पास ही रखी रेडियो में से रोमांटिक गीत बज रहे हो , तो कितना अच्छा लगेगा ना और लगेगा कि ये पल यही थम जाए। क्या आपको इस अनुभव को लेने का मन नहीं है ? मुझे मालूम है कि दिल और दिमाग दोनों ही इस अनुभव को लेने के लिए बेकरार हो गए होंगे।
पर सवाल है कि जाएं तो जाएं कहां ? आपकी उलझन को सुलझाते हुए आपको रिकमंड करेंगे पश्चिम बंगाल के खूबसूरत से हिल स्टेशन ” कलिंपोंग ” की। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के पास बसा यह खूबसूरत स्थान समुद्र तल से 1250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ऊंची पहाड़ियों और बादलों से घिरा कलिंपोंग सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है।
बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे कि और भी हिल स्टेशन है तो यही क्यों जाए। अब सोचने वाले तो कुछ भी सोचेंगे जब तब उन्हें ये नहीं पता होगा कि यहां आपका परफेक्ट डेस्टिनेशन होगा। यहां की जलवायु, मौसम, ठंडी हवाएं सब कुछ आपको परफेक्ट मिलेंगी।
यहां एक डेउलो हिल है जहां से आप पूरा कलिंपोंग देख सकते है। कंचनजंघा की बर्फीली चोटियों को निहार सकते है और पैराग्लाइडिंग का अनुभव भी ले सकते है।यहां के शांत और रंग बिरंगी बौद्ध मठ को देख कर शांति के पल बिता सकते हैं। जब आप यहां आएंगे तो फिर जाने का दिल नहीं करेगा। ब्रिटिश काल का बना चर्च मैक फैरेल्स भी वास्तुकला का अद्भुत नमूना है। यहां की आध्यामिकता में आप इतने खो जाएंगे कि मन और आत्मा दोनों को सुकून मिलेगा। भूटानी स्थापत्य का थोंगसा गुफा भी आपको सिर्फ कलिंपोंग में ही मिलेगा।
इसके अलावा और भी कई अहम बातें है जो कलिंपोंग को और भी आकर्षक बनाता है।
जब भी लोग कही पर्यटक स्थल जाते है तो शॉपिंग जरूर करते है। शॉपिंग लवर्स के लिए भी यह परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगी। यहां आपको हस्तशिल्प, तिब्बती कालीन, चाय, चॉकलेट, वूलन क्लॉथ, ऑर्गेनिक चीजें भी मिलेंगी।
फूड लवर्स को तो यहां आना ही चाहिए। मोमोज, थूकपा, तिब्बती चाय, सेल रोटी सहित दूसरे स्वादिष्ट खाना की तो बात ही कुछ और है।
वैसे तो हर मौसम की बात ही कुछ और है पर जब बारिश की बात की जाती है तो यहां आना बनता है। जब आप आए तो समय लेकर ही आए और कुछ पल खुद के साथ गुजारे। हां अपने दिल के करीब रहने वाले के साथ भी बिताया आपका एक पल जिंदगी भर की सुनहरी याद बन जाएगी।
पहाड़ी इलाका है इसलिए आप गर्म कपड़े अपने साथ जरूर रखें।
कलिंपोंग जाने के लिए आप सिलीगुड़ी से टैक्सी या कार लेकर 2 से 3 घंटे की यात्रा कर पहुंच सकते है। हां याद रखे कि बारिश के मौसम में रास्ता कुछ परेशानी ला सकती है इसलिए यात्रा का समय बढ़ भी सकता है।
तो चलिए बारिश के फुहारों का मजा लेते है और कलिंपोंग की यात्रा करते है।