बीबीए के बाद खुलते है सरकारी नौकरी के अनेकों अवसर ।

SWARN BOOK

बीबीए के बाद खुलते है सरकारी नौकरी के अनेकों अवसर ।

बीबीए आज के समय एक प्रसिद्ध और लोगों को आकर्षित करने वाला विषय है। इसे करने के बाद न केवल प्राइवेट सेक्टर में बल्कि सरकारी क्षेत्र में भी बेहतरीन करियर के अवसर मिलते हैं। अगर आप इसे पढ़ने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

इसकी पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी के विकल्प

1. बैंकिंग सेक्टर में नौकरी

आप IBPS, SBI, RBI जैसे बैंकों की परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं ।

इन परीक्षाओं में मैनेजमेंट और एनालिटिकल स्किल्स की काफी जरूरत होती है, जो बी बी ए के विद्यार्थियों में पहले से होती हैं। जिसकी पढ़ाई वे कर लिए होते है।

2.एस एस सी ( स्टाफ सिलेक्शन कमीशन )

इस विषय से उत्तीर्ण विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से अलग अलग मंत्रालयों और विभागों में पद प्राप्त कर सकते हैं। जिससे जुड़ना हर किसी का सपना होता है।

ऑडिटर, अकाउंटेंट, टैक्स सहायक, ए एस ओ सहित अन्य क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते है।

3. रेलवे में नौकरी (आर आर बी )

रेलवे भर्ती बोर्ड बीबीए के छात्र छात्राओं के लिए नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत भर्ती करता है। रेलवे में बहुत सारे फायदे भी मिलते है।

4. सिविल सेवा परीक्षा (UPSC/State PSC)

विद्यार्थी UPSC या राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षाएं देकर आई ए एस, आई पी एस आदि प्रतिष्ठित पदों पर जा सकते हैं। भारत में अधिकांश युवा इसी क्षेत्र में जाना चाहते है और बीबीए की पढ़ाई के बाद इस क्षेत्र में जाने के लिए बहुत सारी तैयारियां पढ़ाई के दौरान ही हो जाती है।

5. डिफेंस सेक्टर में नौकरी

बीबीए के विद्यार्थी CDS, AFCAT, और अन्य रक्षा परीक्षाओं के माध्यम से आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में अधिकारी बन सकते हैं।

6. जीवन बीमा निगम & अन्य बीमा कंपनियां

LIC AAO, ADO, और अन्य बीमा संस्थानों में ऑफिसर ग्रेड की परीक्षाएं भी आयोजित की जाती है जिसमें विद्यार्थी जा सकते हैं।

7. PPSC, UPPSC, MPPSC जैसी राज्य स्तरीय परीक्षाएं


सरकारी क्षेत्रों में अनेकों अवसर है वैसे विद्यार्थियों के लिए जो स्नातक की उपाधि बीबीए से लिए है। नौकरियों के अवसर तो बहुत सारे है पर सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपने अच्छा अंक प्राप्त किया है, आप पढ़ाई दिल लगा कर करते है, आप केंद्रित है, समय प्रबंधन पर ध्यान देते है साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए आप दृढ़ संकल्पित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *