बी सी ए ( BCA) के बाद सरकारी नौकरियों के खुलते है अनगिनत दरवाजे।


आज का युग तकनीक का है और हर कोई किसी ना किसी रूप में इससे जुड़े हुए है। कह सकते है कि आज की पीढ़ी इस पर निर्भर है। जानकारी लेने से लेकर शॉपिंग करने, बातचीत करने से लेकर घूमने, लोगों तक अपनी पहुंच बनाने से लेकर नाराजगी जाहिर करने, हर जगह तकनीक ने अपनी पैठ बनाई है। अपनी प्रभावशाली उपस्थिति के कारण ही इस क्षेत्र में करियर की भी असीम संभावनाएं है।

जब नौकरियों की बात हो रही है तो आज भी एक तबके के लोगों को सरकारी नौकरियों में बहुत रुचि है।आप सभी को इस लेख के माध्यम से बता दे कि बी सी ए( BCA) करने के बाद सरकारी नौकरियों के अनगिनत दरवाजे खुल जाते है।



BCA (Bachelor of Computer Applications) एक ऐसा कोर्स है जो कंप्यूटर एप्लिकेशन और आईटी क्षेत्र में करियर की शुरुआत के लिए बेहतरीन माना जाता है। कह सकते है एक मजबूत आधार है। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि BCA के बाद सिर्फ प्राइवेट कंपनियों में ही अवसर होते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह एक मिथ्या है। सरकारी क्षेत्र में भी BCA डिग्रीधारकों के लिए कई सुनहरे अवसर उपलब्ध हैं जो उन्हें अच्छा पैकेज भी देता है।

आज के समय यह आपके लिए बहुत अच्छा अवसर है।
BCA के बाद मिलने वाली प्रमुख सरकारी नौकरियाँ-

1. UPSC (संघ लोक सेवा आयोग)

BCA के बाद आप UPSC की परीक्षाएं जैसे IAS, IPS, IFS आदि के लिए आप योग्य होते हैं। यदि आपकी रुचि प्रशासनिक सेवाओं में है, तो यह बेहतरीन विकल्प है।

2. SSC (Staff Selection Commission)

SSC के माध्यम से आप CGL, CHSL, JE जैसी परीक्षाएं देकर Data Entry Operator Junior Programmer Technical Assistant आदि पदों पर चयन पा सकते हैं।

3. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)

BCA डिग्रीधारकों के लिए रेलवे में तकनीकी पदों जैसे Programmer, Technician, IT Officer जैसे पद उपलब्ध रहते हैं।

4. बैंकिंग सेक्टर (IBPS, SBI)

BCA के बाद आप Bank PO, Clerk, IT Officer (Scale I) जैसी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंकों में IT विभाग में BCA धारकों की अच्छी मांग होती है।

5. ISRO / DRDO / NIC / BARC जैसी तकनीकी संस्थाएँ

ये प्रतिष्ठित संस्थाएँ Computer Programmer, Scientific Assistant, Technical Officer, Data Analyst जैसे पदों के लिए BCA ग्रेजुएट्स को मौका देती हैं।

अब बात करते है योग्यताओं के बारे


* मजबूत गणित और तर्कशक्ति
* बेसिक कोडिंग स्किल्स (C, C++, Python)
* करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान में रुचि
* प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी


अगर आप इन कौशल को शामिल कर लेते है तो आपको बहुत फायदा भी मिलेगा।

Programming Knowledge
Database Management
Cybersecurity और Networking Basics
Communication Skills


BCA के बाद सरकारी नौकरी के कई रास्ते खुले हैं बस जरूरत है सही जानकारी और तैयारी की। अगर आप चाहते हैं कि आपकी नौकरी स्थायी हो, वेतन अच्छा हो, और सामाजिक प्रतिष्ठा भी मिले, तो सरकारी क्षेत्र में करियर बनाना एक बढ़िया विकल्प है।

SWARN BOOK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *