जिंदगी एक रहस्यमय पहेली है, जिसे समझ पाना हर किसी के बस में नहीं हैं। ये खूबसूरत जिंदगी कभी खूब हंसाती है तो कभी खूब रुलाती भी है। कभी कभी तो सोचने पर मजबूर कर देती है कि ये हुआ तो क्यों और कैसे हुआ ? बहुत सारी बातों को न हम समझ सकते है न ही कोई दुनियां का इंसान। समझ सकता है तो बस दुनियां को बनाने वाले परमात्मा।
बस कुछ समय के सफर में हम कभी कभी ऐसे लोगों से मिलते है तो हमारी रग रग में बस जाते है और जेहन में समा जाते है । कुछ लोग तो इस कदर हमारे अपने हो जाते है जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर कर सकते। ऐसे भी लोग हमारी जिंदगी में मिलते है जो हमें मुस्कुराहट ना देकर ग़म दे कर दूर चले जाते है। जब वे हमसे दूर होते है तो आंखों में आंसुओं का सैलाब आ जाता है। हर पल उदासी छा जाता है। हर घड़ी काटने को दौड़ता है और उसकी याद ना सिर्फ हमें तकलीफ देती है पर हमसे जुड़े लोगों को तकलीफ देती है।
ऐसे समय हमारा सहारा परिवार, दोस्त और यादें होती है। हां इसके अलावा और भी कुछ बातें है जो हमारा सहारा बनती है और वो है ” संगीत”| जी हां, संगीत एक मजबूत सहारा है जो हमारे रोम रोम को रोमांचित कर देती है और सुकून देती है। बहुत सारे डॉक्टर्स संगीत को दवाई मानते है और मानेंगे भी क्यों नहीं, इसके कारण हमारी बहुत सारी बीमारियां दूर होती है। जिंदगी जीने की इच्छा भी करता है और मुस्कुराहट भी तो चेहरे पर लाती है।
पर सावधान, जब आपसे कोई बिछड़ जाए या फिर आपसे दूर चला जाए तो ऐसे संगीत बिल्कुल न सुने नहीं तो जिंदगी जीना दुश्वार हो जाएगा।
- जिस गाने में टूटे दिल, अधूरी मुहब्बत दर्द भरी यादों का जिक्र हो। ऐसे गाने सुन कर आप भी दुखी होंगे और दर्द होगा।
- ऐसे बहुत सारे गाने है जो आपको अकेला करते हो, पछतावा और आपमें नकारात्मक भावनाओं को भरते है। आप कोशिश करें कि ऐसे गाने बिलकुल न सुनें और न ही दूसरों को शेयर करें।
- बहुत सारे उदासी वाले गाने ब्रेक अप की हर छोटी छोटी बातों को फिर से सोचने पर मजबूर करती है। क्यों हुआ, कब हुआ, ऐसा नहीं होना चाहिए था, गलती किसकी है, क्यों है….. इन सब बातों को फिर से सोचने पर दर्द के अलावा कुछ हासिल नहीं होती है।
- जब आपका ब्रेक अप होता है तो आप उस स्टेज में होते है जहां से आप जिंदगी को नए सिरे से जीने की कोशिश कर रहे होते है। पर जब आप उदासी भरे गाने सुनते है तो आप खुश नहीं हो पाते है। आप उसी स्टेज में रहते है जहां से आप निकलना चाहते है पर निकल नहीं पाते है।
- ऐसे गाने आप ब्रेक अप के बाद कभी नहीं सुनिए जो आप अपने पार्टनर के साथ सुनते थे। ऐसे गाने आपको उसका या उसकी याद फिर से दिला देंगे।
उदासी भरे गीत एक जाल की तरह है जिसमें अगर आप फंस जाए तो बहुत ही मुश्किल है निकालना। इसलिए आप ब्रेक अप से निकलने के लिए ऐसे गाने को चुने जो आपको सकारात्मक ऊर्जा से भरे। जो आपको जोश और उत्साह से भरे। जिंदगी को फिर से जीने का रास्ता दे और पिछली बातों को भुलाने में मदद करे।