*भारत की एक ऐसी जगह, जहां जाने के लिए आपको लगता है “इनर लाइन परमिट”*

SWARN BOOK

*भारत की एक ऐसी जगह, जहां जाने के लिए आपको लगता है “इनर लाइन परमिट”*

___________________________________________________________

गर्मियों की छुटियां, आम की मिठास, ठंडी शरबत हर किसी को पसंद आती है और पसंद आती है छुट्टियों में घूमना।

 

आप भी उन्हीं लोगों में से एक है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है।

 

छुटियां तो हर उम्र के लोगों को पसंद आती है और पसंद आती है उन छुटियों का इस्तेमाल करना और दुनिया घूमना। अगर आप घूमने के शौकीन है पर विदेश नहीं जा पा रहे है या जेब कुछ ढीली है तब भी आप अपने ट्रैवल डायरी को भर सकते है। *भारत के खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते है*।

 

भारत की खूबसूरती अद्वितीय है और उसे एक्सप्लोर करने के लिए आपका जोश ही काफी है। हां बजट तो जरूरी है पर आपकी इच्छा शक्ति भी काफी मायने रखती है।

 

इस वर्ष मई की छुट्टियों में आप घूमने के लिए तैयार है तो आ जाइए *नॉर्थ ईस्ट के खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश में बसा तवांग*।

 

गर्मियों से निजात पाने के लिए लोग हिल स्टेशन में जाना पसंद करते है। जहां वे पहाड़ियों में कुछ पल सुकून के गुजार सके। ठंडी ठंडी हवाओं को महसूस कर सके। *भागदौड़ की जिंदगी से कुछ ब्रेक ले सके*।

 

*तवांग* अपने प्राकृतिक सौंदर्य, बौद्घ मठों और विश्व प्रसिद्ध धरोहरों के लिए प्रसिद्ध हैं । यहां की पहाड़ियां आपको बहुत आकर्षित करेगी। संगेस्टर झील जिसे माधुरी झील के नाम से भी जाना जाता है और आपको शांति का अनुभव कराएगी। लोकल का कहना है कि इस झील के पास माधुरी दीक्षित की फिल्म की शूटिंग हुई थी इसलिए इसे *माधुरी झील* भी कहते है। इसी तरह *पेंग टैंग त्सो झील* भी ट्रैवलर्स को बहुत पसंद है।

 

*तवांग का जिक्र जब किया जाता है तो दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध मठ तवांग मोनेस्ट्री का जिक्र जरूर किया जाता है*। जैसे ही आप इस जगह पर पहुंचेंगे तो शांति और सौंदर्य में खो जाएंगे। बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए यह एक पवित्र स्थल है जो अपनी भव्यता और शांति के लिए जानी जाती है।

 

अरुणाचल प्रदेश नॉर्थ ईस्ट का एक खूबसूरत राज्य है जो सुंदर वादियों के साथ चीन के बोर्डर से भी घिरा हुआ है। तवांग भारत और चीन सीमा के निकट स्थित है और जब 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था, उस समय का महत्वपूर्ण स्थल भी है। वैसे तो यहां बहुत से दर्शनीय स्थल है पर *तवांग वार मेमोरियल* अपने आप में बेहद खास है। इतिहास के पन्नों को समेत कर भारत के सैनिकों की बहादुरी की याद दिलाता है। आप यहां जरूर जाए और अपने देश के वीर शहीदों को सम्मान दे।

 

*आप कैसे जाए ?*

__________________

 

*तवांग जाना बहुत ही आसान है*। अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते है तो आपको असम के तेजपुर तक पहुंचना होगा, वहां से आपको तवांग 320 किमी की दूरी पड़ेगी, फिर टैक्सी और बस से आप पहुंच सकते है। गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंच कर भी आप जा सकते है।

 

अगर आप *रेल मार्ग* से जाना चाहते है तो आपको तवांग का निकटतम रेलवे स्टेशन रंगिया स्टेशन मिलेगा। फिर वहां से टैक्सी या बस से भी आप अलौकिक सुंदरता का प्रदेश पहुंच सकते है।

 

सबसे महत्वपूर्ण बात जिसे आपको याद रखना जरूरी है और वह है कि *आप इनर लाइन परमिट ( Inner line permit) जरूर ले। बिना इसके आपको तवांग और ना ही अरुणाचल जाने की परमिशन दी जाएगी। इस परमिट को लेने के लिए आपके पास दस्तावेज होने जरूरी है। अगर आप भारतीय है तो आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसे फोटो लगे हुए पहचान पत्र के साथ परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ट्रैवल एजेंसी या होटल के जरिए भी आप परमिट के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आप विदेशी नागरिक है तो पासपोर्ट ही बेहतरीन विकल्प है।* 

 

तो आप मई की भीषण गर्मियों से ब्रेक लेकर पहाड़ों की सैर जरूर कर ले। खुद एक्सप्लोर करें और अपने दोस्तों को भी ले जाएं। तवांग पहुंचने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल होता है वो बहुत ही खूबसूरत दृश्यों से भरा है। पहाड़ी नदियों के सानिध्य में बैठने के बाद जाने का मन नहीं करेगा । आप जो समय वहां गुजरेंगे वो वाकई में आपकी जिंदगी के हसीन पल होंगे जो आपको ताउम्र याद रहेंगे।

 

#travelspirit #ArunachalPradesh #tawang #summervibes #summervacation #travelblogger #nature #lifestyle

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *