मानसून में सबसे ज्यादा एक्सप्लोर किए जाने वाले 5 जगह ।

SWARN BOOK

मानसून में सबसे ज्यादा एक्सप्लोर किए जाने वाले 5 जगह ।

बारिश, पता नहीं इस मौसम में क्या है कि इसके आते ही रोम रोम खिल उठता है। जैसे ही रिमझिम बारिश की बूंदे जमी को छूती है सब कुछ बिल्कुल नया सा हो जाता है। नदियों की कलकलाहट से लेकर बादलों की गर्जन, हरे भरे जंगलों से लेकर आस पास का इलाका सब कुछ बदल जाता है। कह सकते है कि मन को तरोताजा कर देता है। जब मिट्टी की सौंधी सी खुशबू उठती है तो सीधे रूह को महका देती है।

ऐसे ही खूबसूरती को एक्सप्लोर करने के लिए लाखों लोग बारिश के समय अपना ट्रैवल प्लान करते है और करें भी क्यों ना, भारत और यहां की बारिश है ही इतनी खूबसूरत।

आज आपको बताते है भारत के 5 ऐसे मानसून डेस्टिनेशन जहां आपको जाना ही चाहिए। बारिश में आपको तरोताजगी का एहसास होगा। इन जगहों में आप जब भींगेंगे तो खुद में नई ऊर्जा को महसूस करेंगे और नई मुस्कुराहट को पाएंगे।

1) सबसे पहला स्थान आता है बादलों का घर” मेघालय ” की। जहां बादल जमीन पर उतर कर आपसे बातें करते हैं। जहां चेरापूंजी, मावलिनोंग और शिलांग की बारिश आपके साथ गुनगुनाने लगती है। यहां का हर कोना खूबसूरत होने के साथ साथ रहस्यमय भी प्रतीत होता है। जब आप जाएंगे तो कितना अच्छा लगेगा झरनों की ट्रैकिंग करने, सबसे सुंदर गांव को एक्सप्लोर करने, लिविंग रूट ब्रिज में घूमना। मेघालय आपके लिए कभी नहीं भूलने वाली यात्रा साबित होगी।

2) दूसरे स्थान में है भारत का पश्चिमी घाट स्थित लोनावाला खंडाला। जहां की रूमानियत एहसास आपको पल पल बारिश से और मुहब्बत करा देगी। यह हिल स्टेशन आपको रोमांस के साथ बादलों के साथ घूमने का एहसास देगी। आप कल्पना कर सकते है कि बारिश की बूंदे जब आपके तन मन को छुवेगी और आपसे लिपट जाएगी तो कितना अच्छा अनुभव होगा। यहां के राजमाची किला ट्रैक आप बिल्कुल मिस ना करें। हाथ में कॉफ़ी का कप और गर्म वडा पाव के स्वाद के साथ जब आप टाइगर प्वाइंट की घाटियों में घूमेंगे तो फिर वहीं बस जाने का दिल करेगा।

3) तीसरे स्थान में है दक्षिण भारत का प्यारा सा हिल स्टेशन ” मुन्नार” | भारत इतना खूबसूरत है कि हर दिशाओं में परफेक्ट डेस्टिनेशन मिल ही जाता है। केरल वैसे भी टूरिस्टों की पसंद रही है। यही बसा मुन्नार मानसून में अपनी खूबसूरत छटाओं से सब को मोह लेती है। चाय की खुशबू, पहाड़ियों पर फैलते बादल, झीलों पर गिरती बूंदे किसी फिल्म के सीन की तरह प्रतीत होती है। कुंडला झील में बोटिंग करते समय गुनगुनाना कितना अच्छा लगेगा। एरबीकुलम नेशनल पार्क और चाय म्यूजियम भी अपने आप में बेहद खास रहेगी।

4) मानसून के मौसम में चौथा खूबसूरत डेस्टिनेशन है “कुर्ग”| जहां आपको बारिश के साथ साथ कोहरा भी मिलेगा। यहां की मैजिकल घाटियां आपको इस तरह मदमस्त कर देगी कि दिल और दिमाग सिर्फ “कुर्ग” की ही बातें करेगा। कॉफी स्टेट्स में बारिश में भींगते हुए वॉक करना, एलिफेंट कैंप और मडिकेरी किला में जाना एक अलग ही एहसास देगा।

5) पांचवा खूबसूरत जगह है झीलों की नगरी प्यारा “उदयपुर” । वैसे भी उदयपुर अपने राजशाही के लिए विश्व विख्यात है ही। जब मानसून में आप झीलों और महलों को देखेंगे तो गीत के बोल आपके जुबान पर आ जाएंगे। उसकी खूबसूरती से आप शायर और गीतकार तो बन ही जाएंगे। वहां के पिछोला झील में बोट राइड करना आपको आत्मसंतुष्टि से भर देगा और आपको राजवंश का अनुभव देगा।

इन पांच जगहों के अलावा और भी सुंदर जगह भारत में मौजूद है जहां मानसून में आप जा सकते हैं। पर हमारे अनुसार इन पांच जगहों में आपको जाना ही चाहिए। जब बादलों की गर्जन खूबसूरत जगहों के साथ मिलती है तो हवाओं की ठंडक पूरे शरीर को ताजगी से भर देती है।

इसलिए इस मानसून आप इन पांच दिलकश जगहों में जरूर जाए और अपनी जिंदगी की बेहतरीन पल को इंजॉय करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *