मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म के लिए झारखंड का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है गोस्सनर कॉलेज।
अगर आप अपने सपनों की ऊंची उड़ान उड़ना चाहते है, अगर आप अपना नाम कमाना चाहते है,अगर आप चाहते है कि आपको एक बड़ी पहचान मिले, अगर आप अच्छी कमाई करना चाहते है, अगर आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते है तो आप ये सब हासिल कर सकते है। बस आपको सही मार्गदर्शन की जरूरत है।
बारहवीं के बाद विद्यार्थियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है सही विषय का चुनाव। जो उसे कैरियर में बहुत ऊंचे पायदान में ले जाए। उसके साथ एक और अहम चुनौती होती है उस संस्थान में पढ़ना जहां उसे शिक्षा के साथ साथ एक सही दिशा भी मिले।
बारहवीं के बाद आज अधिकतर विद्यार्थी मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म की पढ़ाई करना चाहते है क्योंकि आज का ये काफी हॉट विषय भी है।
वैसे तो झारखंड में बहुत सारे मास कम्युनिकेशन की शिक्षा देने वाले संस्थान है पर आज आपको बतलाएंगे टॉप 5 मास कम्युनिकेशन कॉलेज/ संस्थान जहां से पढ़ कर आप बुलंदियों पर पहुंच सकते है। निम्न संस्थान पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन, प्रैक्टिकल ज्ञान, काउंसलिंग, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और एक बेहतर माहौल भी देते है।
झारखंड के टॉप 5 मास कम्युनिकेशन कॉलेज
1) गोस्सनर कॉलेज
2) संत जेवियर कॉलेज
3) करीम सिटी कॉलेज
4) रांची यूनिवर्सिटी पी जी विभाग
5) श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय
उपरोक्त को अलग अलग बिंदुओं के आधार पर क्रमबद्ध किया गया है, जिसमें सालाना फीस भी शामिल है।
मास कम्युनिकेशन कर के आप केवल पत्रकार ही नहीं एक एंकर, निर्देशक, एडिटर, सिनेमोग्राफर, फोटोग्राफर, स्क्रिप्टराइटर, कंटेंट क्रिएटर, जनसंपर्क अधिकारी, डिजाइनर भी बन सकते है। इसके अलावा बहुत सारे विकल्प भी है जिसका चुनाव कर आप अपना कैरियर बना सकते है।
मास कम्युनिकेशन आज के समय में युवाओं की पहली पसंद भी है तो आप उपरोक्त कॉलेजों में नामांकन लेकर अपना स्वर्णिम भविष्य बना सकते है।