12वीं के बाद बनाइए बिजनेस, मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अपना करियर

SWARN BOOK

12वीं के बाद बनाइए बिजनेस, मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अपना करियर

अगर आप परेशान है कि 12 वीं के बाद किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाएं, तो आपकी परेशानी अभी दूर कर देते है। आज के समय आपके लिए सबसे उपयुक्त स्नातक पाठ्यक्रम हो सकता है बीबीए अर्थात बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन । अब आपकी दूसरी परेशानी भी दूर कर देते है और वह है ” कहां से करें” ?

जब बात झारखंड की राजधानी रांची की हो, तो यहां के कुछ कॉलेज आपको न सिर्फ मजबूत अकादमिक आधार देते हैं, बल्कि इंटरर्नशिप, प्लेसमेंट और स्किल डेवेलपमेंट के बेहतरीन मौके भी प्रदान करते हैं।

आज हम बात करेंगे रांची के टॉप BBA कॉलेज, जहां से आप अपने बिजनेस करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

रांची के 5 सर्वश्रेष्ठ BBA कॉलेज

  1. संत जेवियर कॉलेज
  • NAAC से A ग्रेड प्राप्त
  • अनुभवी फैकल्टी और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर
  • कॉर्पोरेट टाई-अप और प्लेसमेंट सेल
    कोर्स: बीबीए ( स्नातक )
    एडमिशन प्रोसेस: एंट्रेंस टेस्ट + इंटरव्यू

   2. मारवाड़ी कॉलेज, रांची

  • Ranchi University से संबद्ध
  • सस्ती फीस और क्वालिटी एजुकेशन
  • बिजनेस और आई टी दोनों का मजबूत बेस
    कोर्स: बीबीए ( स्नातक )
    एडमिशन प्रोसेस: मेरिट बेस्ड

 

  • 3. अमेटी यूनिवर्सिटी, रांची
  • इंटरनेशनल लेवल का कोर्स स्ट्रक्चर
  • स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी
  • रेगुलर कॉर्पोरेट वर्कशॉप और इंटर्नशिप
    कोर्स- बीबीए ( स्नातक )
    एडमिशन प्रोसेस : ऑनलाइन फॉर्म + पर्सनल इंटरव्यू

4. ऊषा मार्टिन यूनिवर्सिटी

  • स्किल-ओरिएंटेड बीबीए कोर्स
  • स्टार्टअप और उद्यमिता पर विशेष ध्यान
  • इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट्स
    कोर्स: बीबीए ( स्नातक)
    एडमिशन प्रोसेस: डायरेक्ट एडमिशन

5. इक्फाई यूनिवर्सिटी, रांची

 

  • केस स्टडी बेस्ड लर्निंग
  • प्लेसमेंट रिकॉर्ड अच्छा
  • एम बी ए की तैयारी के लिए बेस तैयार करता है
    कोर्स- बीबीए ( स्नातक )
    एडमिशन प्रोसेस: ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन

अब सवाल उठता हैं कि रांची से ही क्यों ? तो आपको बता दे कि रांची एक ऐसा शहर है जो विद्यार्थियों के लिए काफी बजट फ्रेंडली है साथ ही उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने का केंद्र भी है। इसके साथ और भी बातें है जैसे

  • शहर की ग्रोइंग कॉर्पोरेट उपस्थिति
  • बेहतर प्लेसमेंट संभावनाएं
  • कम लागत में क्वालिटी एजुकेशन
  • ईस्ट जोन के प्रमुख शैक्षिक हब में शामिल इत्यादि

बहुत सारे लोग बीबीए करना तो चाहते हैं पर समझ नहीं आता कि कैरियर की क्या संभावनाएं है। आज उनको बता दे कि इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं है।

बीबीए के बाद एमबीए कर सकते है।

  • बैंकिंग, फाइनेंस, बीमा सेक्टर
  • डिजिटल मार्केटिंग, स्टार्टअप और ई-कॉमर्स
  • सरकारी नौकरियों की तैयारी
  • बिजनेस एनालिस्ट, सेल्स मैनेजर, एचआर एग्जीक्यूटिव इत्यादि

अगर आप रांची में रहते हैं या पूर्वी भारत में पढ़ाई करने का विचार कर रहे हैं, तो रांची के बीबीए कॉलेज आपके लिए शानदार विकल्प हैं। यहां न केवल आपको मजबूत शैक्षणिक माहौल मिलेगा, बल्कि करियर बनाने के ढेर सारे रास्ते भी खुलेंगे। सही कॉलेज चुनना ही आपके बिजनेस करियर की पहली जीत हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *