जिंदगी में कामयाब होना कौन नहीं चाहता ? कौन नहीं चाहता कि समाज में उसका एक अलग रुतबा हो। उसके पास नाम, पैसा, शोहरत किसी की कमी ना हो। लोग उसे सम्मान की नजर से देखें। हर किसी की चाहत होती है कि वह एक दिन हर वह चीज पाए जो उसका सपना है।
अगर आप भी उन्हीं में से एक है जो जिंदगी में कामयाबी के झंडे गाड़ना चाहते हैं, अपने परिवार और अपना नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखना चाहते हैं, जिंदगी को ऐशो आराम के साथ गुजारना चाहते हैं और चाहते हैं कि उनके पास हर चीजें ब्रांडेड हो तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
इस लेख के माध्यम से 12वी के बाद करने वाले तीन बेहतरीन प्रोफेशनल कोर्स की जानकारी दी जा रही है जो आपको जीरो से हीरो बना सकती हैं, जो आपकी किस्मत चमका सकती हैं, जो आपको सफलता के शिखर पर चढ़ा सकती हैं। जी हां ये बिल्कुल सच है।
वे प्रोफेशनल कोर्स है
1) बी बी ए ( बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
व्यापार, वित्त, बाजार, मार्केटिंग, विपणन, लॉ आदि का अध्ययन बी बी ए कहलाता है। इसमें विद्यार्थियों को व्यापारिक प्रबंधन, संगठन विकास, लीडरशिप, विपणन संचालन, वित्तीय प्रबंधन, औद्योगिक संबंध, राजनीति, मानव संसाधन प्रबंधन, आदि की शिक्षा दी जाती है।
बी बी ए करने के बाद नौकरियों के दरवाजे आपके लिए खुल जाते है । बहुत सारे लोग स्टार्ट अप भी करते है । कुछ कैरियर ऑप्शन है –
- विपणन मैनेजमेंट
- वित्तीय प्रबंधन
- उद्योग संचालन
- निवेश विश्लेषण
- लॉगिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन
- मानव संसाधन प्रबंधन
- संगठनात्मक व्यवस्था
- संचार प्रबंधन
- विदेशी व्यापार व्यवस्था
- वाणिज्यिक बैंकिंग
- वित्तीय समाधान
- वाणिज्यिक अधिकार
- प्रोडक्शन और ऑपरेशंस मैनेजमेंट
- प्रशासनिक सहायता
ये तो बस कुछ ऑप्शन ही है,इसके अलावा भी बहुत सारे कैरियर के ऑप्शन है जिसे बी बी ए करने के बाद आप कर सकते हैं।
2) बी ए मास कम्युनिकेशन / मीडिया
हमारी सुबह इसी से होती है और रात इसी से खत्म होती है। जी हां आज के दौर में लोग सोशल मीडिया और अखबार से ही सुबह की शुरुवात करते है और रात में तो परिवार के साथ टेलीविजन के सामने बैठ कर या सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर ही सोते है।
मास कम्युनिकेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बातों, विचारों,जानकारियों, योजनाओं, सूचनाओं, मनोरंजन आदि को बहुत बड़ी संख्या के बीच आदान प्रदान करते है।
बात करें कैरियर की संभावनाओं की तो आपको जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं।कुछ प्रमुख कैरियर ऑप्शन है
- रिपोर्टर
- सिनेमैटोग्राफर
- ऐंकर
- फिल्म निर्देशक
- संपादक
- जनसंपर्क अधिकारी
- फोटोग्राफर
- ग्राफिक डिजाइनर
- संचार अधिकारी
- इवेंट मैनेजर
- निर्माता
- ऑडियो निर्माता आदि
उपरोक्त तो बस कुछ ही ऑप्शन्स का जिक्र किया गया है इसके अलावा और भी है तो आप देर ना करे और 12वी के बाद मास कम्युनिकेशन या मीडिया संस्थान में नामंकन ले।
3) बी सी ए (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
आज का जमाना कंप्यूटर पर आश्रित हो चुका है। छोटे, बड़े, युवा ,बुजुर्ग सभी कंप्यूटर जानते हैं या सीख रहे हैं ।जैसे ही सूचना क्रांति का आगाज हुआ, घर-घर में कंप्यूटर की पहुंच होने लगी । पहले जहां स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं होती थी वही कंप्यूटर की महत्ता बढ़ने से पढ़ाई भी प्रारंभ हो गई। समय के बदलते दौर और आज की मांग के कारण बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) का कोर्स प्रारंभ हुआ,जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं ।
बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन में आपको कंप्यूटर की सारी सारी शिक्षा दी जाती है साथ ही प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन आदि की शिक्षा भी इस कोर्स के जरिए आपको मिलती है। प्रोफेशनल कोर्स में यह एक पसंदीदा कोर्स बनते जा रहा है। हो भी क्यों ना, इसमें कैरियर की असीम संभावनाएं जो है। बीसीए करने के बाद या बीसीए करने के साथ-साथ आप अपना स्टार्ट कर सकते हैं साथ ही कंपनियों से जुड़ सकते हैं या फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं ।
कुछ उभरते हुए कैरियर ऑप्शन
- सॉफ़्टवेयर डेवलपर
- वेब डेवलपर
- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
- नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
- साइबर सुरक्षा एडमिनिस्ट्रेटर
- मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर
- डेटा एनालिस्ट
- कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियर
- कंप्यूटर अनुप्रयोग सहायक
- कंप्यूटर शिक्षक
- न्यूनतम प्रशासनिक सहायक आदि
बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास कम्युनिकेशन/ मीडिया तथा बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन 12वीं के बाद सबसे ज्यादा किए जाने वाले प्रोफेशनल कोर्स है । जिसमें जितने विद्यार्थी एडमिशन लेते हैं, उनको कंपनियां जॉब के लिए खुला आमंत्रण देती है साथ ही वे पढ़ाई के साथ साथ कमाई भी करते हैं और अपना स्टार्ट अप भी करते हैं।
आप भी 12वीं के बाद इन कोर्सेज में एडमिशन लेकर सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं और एक सुनहरा भविष्य प्राप्त कर सकते हैं जहां आपको आपके सपने पूरे होते हुए नजर आएंगे।