कश्मीर जिसे जन्नत भी कहते है और कहे भी क्यों ना, इतना खूबसूरत की लोग यहां आकर खो से जाते है। बर्फ के चादर से ढके ऊंचे ऊंचे पहाड़ तो पहाड़ों से गिरते झरने, चट्टानों से गुजरती नदियां तो लंबे लंबे ऊंचे पेड़ों से आच्छादित जंगल। यहां जहां जहां हमारी नजर जाए वहां वहां का हर कोना ही मनोरम नजर आता है और हमारे दिल,दिमाग और शरीर को ताजगी प्रदान करता है।
वैसे तो यहां बहुत सारे पर्यटन स्थल है पर इस लेख के द्वारा मैं आप सभी को चुनींदा 5 सर्वोत्तम स्थलों की जानकारी दूंगी जो कश्मीर की शान भी है और पहचान भी। आप अगर कश्मीर जाए और इन जगहों में घूमें ना तो आपने जन्नत को सही तरह से देखा ही नहीं। ये वैसे जगह है जिसे देखने के लिए विश्व के कोने कोने से लोग आते है।
1) डल झील
फिल्मों,पोस्टरों,तस्वीरों,किताबों में हमने वैसे तो डल झील को कई बार देखा ही होगा पर अपनी खुली आंखों और साक्षात रूप से देखने की बात ही कुछ और है। ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरा यह झील कश्मीर की शान है। यहां का शिकारा और हाउस बोट तो सैलानियों का पसंदीदा जगह है। जितने भी लोग कश्मीर आते है उन्हें डल झील देखना ही चाहिए। बहुत सारे लोग तो शाम को इसके किनारे बैठ कर सुकून महसूस करते है । आप जब भी कश्मीर आइए डल झील जरूर देखे और शिकारा में बैठ कर यहां की खूबसूरती को नजदीक से महसूस करिए।
2) गुलमर्ग
कश्मीर की बात की जाए और गुलमर्ग का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बर्फ की चादर ओढ़ गुलमर्ग सभी का बाहें फैला कर स्वागत करती है। गंडोला, स्ट्राबेरी घाटी,संत मेरी चर्च, गोल्फ कोर्स, राजा हरि सिंह का महल सहित ऐसे कई जगह है जो गुलमर्ग में ही स्थित है। इन जगहों में जाना कइयों के लिए एक सपना होता है और हो भी क्यों ना इतना खूबसूरत और अतुलनीय जो है। जितने भी सैलानी यहां आते है वे गुलमर्ग की खूबसूरती को महसूस करना चाहते है इसलिए आप जब भी कश्मीर आए गुलमर्ग जरूर आए।
3) निशात बाग
किताबों में मैंने भी इस बाग के बारे पढ़ा था और यहां जाने की तमन्ना भी थी। जब मुझे निशात बाग आने का मौका मिला तो दिल बाग बाग हो गया। यह एक ऐसा बाग है जहां से आपको कश्मीर की खूबसूरती का दीदार होता है। वाकई में बहुत ही मनमोहक बाग है । पहाड़ों को भी आप नजदीक से देख सकते है तो डल झील का नजारा का लुफ़्त भी आप उठा सकते है। सुंदर सुंदर फूलों से भरा यह बाग अपने में इतना सुंदर ही है की लोग घंटों यहां बैठ कर आनंद महसूस करते है। आप भी कश्मीर आए तो यहां आना बिल्कुल भी ना भूले।
4) शालीमार बाग
निशात बाग की ही तरह शालीमार बाग भी बहुत ही खूबसूरत और लोगों का पसंदीदा जगह है। फव्वारे यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते है। अलग अलग तरह के फूल और तरह तरह के आकार में डिजाइन किए गए पेड़ पौधे शालीमार बाग को और भी सुंदर बनाते है। जाड़े के दिनों में तो बर्फ चारों ओर फैली होती है पर जब धीरे धीरे बर्फ पिघलती जाती है तो यहां के बाग का स्वरूप भी बदलता जाता है। आपने आज तक तरह तरह के बाग देखें होंगे पर शालीमार की बात ही कुछ और है। मेरा तो कहना है आप जल्दी जल्दी बैग पैक कीजिए और तुरंत कश्मीर की सैर कर ही आइए और हां शालीमार बाग घूमना बिल्कुल ना भूलें।
5) सोनमर्ग
जब आप कश्मीर आ ही गए है तो सोनमर्ग को कैसे भुल सकते है। गुलमर्ग की तरह ये भी विश्व में काफी नामचीन पर्यटन स्थल है। दुनियां भर के सैलानी यहां के नजारे को देखने आते है। यहां भी बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़, जंगल,रास्ते,मैदान आदि आपका स्वागत करती है। बर्फ के कई खेल यहां भी खेले जाते है जिसे लोग काफी पसंद करते है। फोटोग्राफर यहां के नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए दुनियां भर से आते है। कई फिल्म मेकर भी अपने फिल्मों की शूटिंग सोनमर्ग में करते है तो अब आप बिल्कुल भी देर ना करे और आ जाइए कश्मीर…..खूबसूरत कश्मीर।
इसके अलावा बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं जो कश्मीर की शान है। आप जब भी आए कश्मीर तो इन 5 जगहों में घूमना बिल्कुल ना भूलें, ये ऐसे जगह है जहां की खूबसूरती हमेशा आपके यादों और आंखों में कैद रहेगी।