मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में टॉप 10 नौकरियां।

मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में टॉप 10 नौकरियां।

स्टूडेंट्स हमेशा परेशान रहते है कि क्या की पढ़ाई करे और किस विषय में अपना करियर बनाए। +2 की परीक्षाएं खत्म हो गई है और विद्यार्थी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे है। वे इस बात का भी काफी इंतजार कर रहे है की रिजल्ट आने के बाद किस विषय में आगे की पढ़ाई करे।

स्टूडेंट्स के साथ अभिभावक भी इसी बात को लेकर चिंतित रहते है कि मेरे बच्चे किस विषय की पढ़ाई करे। हमेशा वे चाहते है कि उस विषय की पढ़ाई करे जिसमें नौकरी की अपार संभावना हो साथ ही उनके बच्चों को भी देश दुनिया के लोग पहचाने ।

इस लेख में ऐसे विषय की जानकारी दी जा रही है जिसके बिना समाज के लोग रह ही नहीं सकते। सुबह की शुरुवात से लेकर रात में सोने से पहले यह विषय हमारी जिंदगी के अहम भाग के रूप में मौजूद है। यह विषय जिसमें ग्लैमर, पहचान, सैलरी सब कुछ है।

जी हां मैं बात कर रही हूं मास कम्युनिकेशन की जिसका आज के दौर में हर कोई दीवाना है।

आपको मैं बतला रही हूं उन 10 मुख्य क्षेत्रों की जिसमें मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर के लोग अपना कैरियर बना सकते है।

1) पत्रकारिता

2) जन संपर्क अधिकारी

3) मास कम्युनिकेशन प्रोफेसर

4) एंकर

5) फिल्म निर्देशक

6) रिसर्चर

7) फोटोग्राफर

8) एडिटर

9) स्क्रिप्ट राइटर

10) साउंड इंजीनियर … आदि

आज के दौर में जहां लोग नौकरियों के पीछे दौड़ रहे है वहीं यह क्षेत्र नौकरियां उपलब्ध करा रही है। मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ने से नाम,पैसा,शोहरत आदि सब कुछ है तो आप सभी जरूर इस क्षेत्र में कैरियर बना कर अपना और अपने परिवार का नाम रौशन कर सकते है।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *